सहारनपुर, सितम्बर 2 -- दिगंबर जैन मंदिर में चल रहे दश लक्षण पर्व के मौके पर मंगलवार को उत्तम संयम धर्म की पूजा की गई ।पर्व के मौके पर श्रद्धालुओं ने भगवान महावीर की आरती उतार कर विशेष पूजा अर्चना की। इस मौके पर जैन समाज के अध्यक्ष अरुण जैन ने कहा कि इस संसार में संयम धर्म दुर्लभ है ,पांचो इंद्रियों के दमन करने से संयम होता है। इस मौके पर वीरेंद्र जैन व अखिलेश जैन ने भी लोगों से जियो और जीने दो का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। इस मौके पर संजीत जैन ,सुलेख चंद जैन, मुकेश जैन ,अंकित जैन आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...