मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 9 -- उत्तम शुगर मिल्स खाई खेड़ी लिमिटेड ने गत 25 नवम्बर से 4 दिसंबर तक खरीदे गए गन्ने का मूल्य भुगतान 17 करोड 78 लाख रूपए मंगलवार को किसानों के खाते में भेज दी है। यूनिट हेड विकास ठाकुर ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि उत्तम शुगर मिल भुगतान के मामले में प्रदेश में अव्वल स्थान पर है। मिल प्रबंधन का यही प्रयास है कि किसानों को उनके द्वारा दिए गए गन्ने का सही समय पर भुगतान होता रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...