बिजनौर, नवम्बर 5 -- नांगल सोती। पूजा अर्चना के बाद मिल की चेन में गन्ना डालकर उत्तम शुगर मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मिल अधिकारी और अनेक किसान मौजूद रहे। बुधवार को नांगल क्षेत्र की उत्तम शुगर मिल बरकतपुर के पेराई सत्र वर्ष 2025- 26 का शुभारम्भ किया गया। पेराई सत्र शुरू करने से पूर्व मिल परिसर में पंडित राजेंद्र प्रसाद और कपिल प्रसाद ने मंत्रोच्चार से पूजा अर्चना व हवन कराया। हवन के बाद मिल संयुक्त अध्यक्ष नरपत सिंह राठौर व अन्य अधिकारियों ने मिल की चेन में गन्ना डालकर नए सत्र का श्रीगणेश किया। मिल में सबसे पहले गन्ना लाने वाले बैल बुग्गी किसान हरपाल सिंह निवासी सबलपुर बीतरा, ट्रैक्टर ट्राली किसान महिपाल सिंह कबूलपुर और सराय आलम गन्ना क्रय केंद्र के ट्रक ड्राइवर श्रीराम का संयुक्त अध्यक्ष नरपत सिंह ने तिलक कर माला पहन...