बेगुसराय, सितम्बर 26 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के नारेपुर अयोध्या टोल ठाकुरवाड़ी मैदान में शुक्रवार को बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि दिवंगत विधायक उत्तम कुमार यादव बरौनी स्टेशन पर चाय बेचकर विधायक बने थे। वे नकली चाय वाले नहीं थे। नकली चाय वाले तो दिल्ली में बैठे हैं। असली चाय वाला तो बछवाड़ा के पूर्व विधायक उत्तम कुमार यादव थे। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर बछवाड़ा में इस चुनाव में महागठबंधन की जीत होनी जा रही है। यह जीत बछवाड़ा ही नहीं पूरे बिहार से महागठबंधन की होने जा रही है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि सरकार बदलनी है या नहीं। एक मौका तेजस्वी को मिलेगा या नहीं मिलेगा। तेजस्वी को जब मौका मिलेगा तो ऐसा कोई युवा नहीं होगा जिसके पास डिग्री रहने पर उसे बेरोजगार रहने दिया जाएगा। माई- बहिन मान ...