हाथरस, दिसम्बर 2 -- सासनी। इस वक्त किसान अपने खेतों में जी-तोड मेहनत कर सिंचाई कर रहा है। क्योंकि समय पर सिंचाई, सही खाद प्रबंधन, और रोग-कीट नियंत्रण जैसे कारकों से यह सुनिश्चित होता है कि फसलें स्वस्थ दिखती हैं और बेहतर पैदावार की उम्मीद जगाती हैं। यह किसानों के लिए खुशी और समृद्धि का प्रतीक है। फसलों की उन्नत पैदावार के लिए किसान दिन रात मेहनत कर रहा है। किसानों की कड़ी मेहनत अच्छी पैदावार के सफल होने का संकेत देती हैं। हालांकि फसलों में कुछ बीमारियां तो समय पर सिचाई नहीं होने से भी बन जाती हैं। इसलिए समय पर फसलों की सिचाई करनी चाहिए। बता दें कि इस बार सरसों की अच्छी पैदावार के आसार नजर आ रहे हैं, तो गेहूं भी अपने आप में कम नहीं हैं। सरसों में चेपा (तेला) कीट आसमान पर बादल छाने तथा तापमान कम होने पर फली के समय लग जाता है, जिससे उत्पादन म...