सहारनपुर, अगस्त 28 -- मोहल्ला पासरा स्थित दिगंबर जैन मंदिर में दशलक्षण पर गुरुवार को बड़ी धूमधाम के साथ शुरू हो गया। पर्व के मौके पर सुबह सवेरे जैन समाज के सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुषों ने भगवान महावीर का जला भिषेक कर विशेष आरती की। प्रथम दिन उत्तम क्षमा धर्म की पूजा की गई ।इस मौके पर जैन समाज के अध्यक्ष अरुण जैन ने कहा कि उत्तम क्षमा तीन लोगों में सार है, उत्तम क्षमा सभी जनों के द्वारा पूज्य है। अंधकार को नष्ट करने में मनी अथवा सूर्य के समान है। उत्तम क्षमा धर्म में असमर्थ लोगों के दोष क्षमा किए जाते हैं। जहां दूसरों के दोष अन्य लोगों के सामने नहीं कहे जाते हैं और जहां चेतन आत्मा के गुण चित् में धारण किए जाते हैं वही उत्तम क्षमा होती है ।इस मौके पर जैन समाज की सैकड़ो की संख्या में महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे ।मुख्य रूप से अखिलेश ...