सासाराम, अप्रैल 25 -- दिनारा, एक संवाददाता। भानस थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुशहीं में कई सामानों की चोरी की गई है। प्रभारी प्रधानाध्यापक धनंजय सिंह ने थाना में दिए आवेदन में कहा है कि 24 अप्रैल की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय कार्यालय एवं गोदाम का ताला तोड़कर उसमें से माइक, समरसेबुल, गमला, बाल्टी, कुर्सी, 350 किलो ग्राम चावल, गैस सिलेंडर, चना दाल के साथ गोदरेज का ताला तोड़कर चाबी का गुच्छा एवं उपयोगिता पंजी की चोरी कर ली। थानाध्यक्ष गुड़िया कुमारी ने बताया कि विद्यालय में चोरी की लेकर आवेदन मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...