जहानाबाद, अक्टूबर 7 -- कुर्था, निज संवाददाता मानिकपुर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय उतरावां में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने मध्याह्न भोजन योजना के तहत चार क्विंटल चावल व एक लीटर सरसो के तेल को चुरा लिया। सुबह जब ग्रामीणों ने विद्यालय का ताला टूटा देखा तो चोरी की घटना विद्यालय के प्राचार्य गिरजेश कुमार को दी। विद्यालय प्रशासन ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जांच शुरू कर दी है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और विद्यालय परिसर के आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही हैं । विद्यालय प्रधानाध्यापक ने बताया कि चोरी की यह घटना पहली बार हुई है और इससे मध्यान्ह भोजन योजना प्रभावित हो सकती है। ग्रामीणों ने भी इस घटना की निंदा करते हुए जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है। इधर स्कूल में चोरी ...