चक्रधरपुर, जून 11 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड के होयोहातु पंचायत के उत्क्रमित प्लस टू हाई स्कूल दडकादा में 6 कमरों का भवन बनेगा। इसे लेकर बुधवार को विधायक प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम तथा झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव ने विधिवत पूजा अर्चना तथा नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। भवन का निर्माण विशेष प्रमंडल चाईबासा द्वारा 55 लाख रुपये की लागत से होगी। इससे पूर्व अतिथियों का स्कूली बच्चों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव ने कहा कि दडकादा स्कूल में भवन की काफी कमी था। जिससे यहां के छात्र छात्राओं को पढाई में काफी कठिनाई हो रही थी। लेकिन अब भवन का निर्माण होने से यहाँ के सूदूरवर्ती क्षेत्र के बच्चों को पढ़ाई में काफी सहूलियत होगी। साथ ही कमरों की कमी नही खलेगी। उपर से यह स्कूल प्लस टू हो गया है। भवन बनने से प्ल...