नोएडा, अक्टूबर 12 -- नोएडा। रेड क्रॉस सोसाइटी ने रविवार को उत्कृष्ट सेवा सम्मान समारोह का आयोजन किया। मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक पंकज सिंह मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि भाजपा नोएडा के अध्यक्ष महेश चौहान रहे। सम्मान के लिए चयनित कार्यकर्ताओं को पंकज सिंह ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने रेडक्रॉस टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे प्रयासों के लिए प्रोत्साहन देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...