प्रयागराज, मई 4 -- उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति की ओर से महाकुम्भ के दौरान रेलवे के साथ संस्था के जिन स्वयं सेवकों और रेल कर्मचारियों, अधिकरियों ने उत्कृष्ट सेवा की थी। उन्हें सम्मानित करने के लिए शनिवार को डीआरएम कार्यालय के हॉल में कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि अपर मंडल रेल प्रबंधक संजय सिंह और अति विशिष्ट अतिथि महापौर गणेश केसरवानी रहे। अध्यक्षता उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...