मुजफ्फरपुर, फरवरी 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि सहित सभी विश्वविद्यालयों में उत्कृष्ट शोध पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) अवार्ड देगा। इसके लिए यूजीसी ने पीएचडी एक्सीलेंस साइटेशन कार्यक्रम शुरू किया है। इस संबंध में यूजीसी ने बिहार विवि समेत सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति को पत्र भेजा है। यूजीसी ने पत्र में कहा है कि शोध के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले युवा शोधार्थियों को यह अवार्ड हर साल शिक्षक दिवस के अवसर पर पांच सितंबर को दिया जाएगा। यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों को ऐसे शोधार्थियों का नाम भेजने का निर्देश दिया है। यूजीसी ने इस कार्यक्रम के तहत शोधार्थियों के चयन का प्रारूप भी विश्वविद्यालयों को भेजा है। नई शिक्षा नीति में शोध पर अधिक जोर दिया गया है। शोध की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शोशार्थियों को अवार्ड दे...