सोनभद्र, मई 6 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा तापीय परियोजना द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 की अवधि में इकाईयों के संचालन में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रबन्ध निदेशक द्वारा प्रशंसा पत्र मिलने से उत्साहित अभियन्ता संघ एवं अन्य संगठनों द्वारा मुख्य महाप्रबन्धक इं जेपी कटियार को बुके देकर उनका अभिनन्दन किया। पदाधिकारियों ने उन्हे बधाई दी और भविष्य में और बेहतर उत्पादन पैरामीटर्स हासिल करने में मुक्कमल सहयोग का भरोसा दिया। अभियन्ता संध के इं कर्मेंद्र सिंह, इं चंद्र प्रकश, इं संजय सिंह, इं विजय कुमार दिनकर, इ प्रेम मोहन, इं अदालत वर्मा, इं मनोज यादव, इं विजेंद्र सिंह यादव, इं जीके सिंह, इं सुभाष पटेल, इं राम ज्ञान सिंह, इं राम दरश, इं अशोक यादव, इं राम प्यारे वर्मा, इं अमित सिंह, इं उमेश पांडे, इं रमेश कुमार,विष्णु देव झा,वीके आनंद ,शशिकांत श्रीवास्तव,प्र...