प्रयागराज, जनवरी 22 -- ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन और कुशल नागरिक-सैन्य समन्वय के लिए थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भारतीय रेलवे एवं सेना सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े कर्मियों की सराहना करते हुए चुनिंदा अधिकारियों को सम्मानित किया। इसी क्रम में उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी अखिल शुक्ला को भी नवाजा गया। झांसी परिक्षेत्र में रेल संचालन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने और मिशन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए थल सेना प्रमुख प्रशंसा पत्र भेंट किया। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान झांसी मंडल में वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक के रूप में तैनात रहते हुए अखिल शुक्ला ने सेना की परिवहन संबंधी जरूरतों के लिए रेक उपलब्ध कराने और अन्य परिचालन संबंधी कार्रवाई एवं समन्वयन में उनकी भूमिका निर्णायक रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...