आजमगढ़, मई 20 -- रानी की सराय। क्षेत्र के आंवक स्थित मां सुराती बालिका विद्यालय में मंगलवार को मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर छात्र-छात्राएं चहक उठे। यूपी बोर्ड से विद्यालय के सफल जायरा, प्रिया मौय, अरिज मरियम, वुशरा आदि को मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया गया। अनुप विश्वकर्मा ने कहा कि सफलता धैर्य और लगन से ही मिलती है। प्रतिभाएं गांवों में भी छिपी है आवश्यकता है निखारने की। इस मौके पर लालमणि, राहुल, अजय, रितिका, लौटन यादव, राविया, पूजा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...