प्रयागराज, अगस्त 16 -- उत्कृष्ट कार्य करने वाले 151 रेलकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया गया। इसमें एनसीआर मुख्यालय में 21 और डीआरएम कार्यालय में मंडल के 130 कर्मचारी शामिल हैं। एनसीआर के जीएम उपेंद्र चंद्र जोशी ने गजेन्द्र कुमार (ट्रैक मेंटेनर), संतोष सिंह (ट्रैफिक इंस्पेक्टर), आनंद कुमार पटेल (वरिष्ठ कारपेंटर), अविनाश सिंह यादव (वरिष्ठ खंड अभियंता), लाल चन्द्र पाल (लोको पायलट), राजेश (मुख्य माल पर्यवेक्षक), राजीव कुमार मित्तल (उप मुख्य नियंत्रक), सत्यम सक्सेना (अवर अभियंता), नागभूषण सिंह (वरिष्ठ खंड अभियंता), सुरेन्द्रलाल वर्मा (ट्रैक मेंटेनर), मजबूत सिंह (लोको पायलट), परमोली (अवर लिपिक), सुमित द्विवेदी (यातायात निरीक्षक), देवेन्द्र कुमार (अवर अभियंता), अनिल कुमार मीना (वरिष्ठ टेक्नीशियन), सुशील मौर्या (वरिष्ठ खंड अभियंता), व...