बागेश्वर, मार्च 8 -- बागेश्वर, संवाददाता राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में जनपद स्तरीय आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में विभाग की रीढ़ के रूप में कार्य कर रही आशाओं के मनोबल को बढ़ाने का एक प्रयास है। आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा किए गए कार्यों के आधार पर अंक प्रदान ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रमाणित कर जनपद स्तर पर प्रेषित कर प्रथम, द्वीतिय तृतीय आशा का चयन किया किया गया। नरेंद्रा पैलेस में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक पार्वती दास, विशिष्ट अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल व सीएमओ डॉ. कुमार आदित्य तिवारी ने सम्मानित किया। दास ने कहा कि आशाएं स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ हैं। पालिकाध्यक्ष खेतवाल ने कहा कि आशाओं की तैनाती के बाद जिले म...