बदायूं, नवम्बर 26 -- विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो बीएलओ को एसडीएम ने सम्मानित किया। एसडीएम ने एसआईआर का कार्य पूर्ण करने वाली शिक्षा मित्र सारिका तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री शशिवाला को प्रशस्ति पत्र एवं नगद धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया। एसडीएम ने कहा कि दोनों महिलाओं ने जिम्मेदारी व समयबद्धता का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया है। उन्होंने क्षेत्र के अन्य बीएलओ को भी इसी प्रकार सक्रियता व ईमानदारी से कार्य करने की प्रेरणा दी। तहसीलदार प्रभा सिंह, नायब तहसीलदार बदन सिंह यादव, मोहित राठी, अंक्षास पटेल आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...