सीतापुर, जुलाई 22 -- सीतापुर। शहर के सन राइज पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक पंकज मिश्र वरिष्ठ साहित्यकार, हिन्दी सभा के पुस्तकालयाध्यक्ष उदय प्रताप त्रिवेदी त्रिशूल ने कक्षा दो के मेधावी छात्रों को उत्कृष्ट अभिनय के लिये प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मेधावी छात्र संस्कार सक्सेना ने पहलगाम नाटम में अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। इस अवसर पर शिक्षिकायें सुमन शुक्ला, अंजलि श्रीवास्तव ने छात्र को बधाई दी। वहीं आदर्श शिक्षा निकेतन जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक ऋषिनाथ सविता कक्षा छह की छात्रा हर्षिता को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...