प्रयागराज, अगस्त 10 -- गंगा यमुना का जलस्तर उतर रहा है। लेकिन एक बार बाढ़ और आ सकती है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अफसरों को निर्देश दिया है कि फौरी तौर पर भले ही राहत दिख रही हो, लेकिन अभी फिर बाढ़ आने से इनकार नहीं किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने एडीएम एफआर विनीता सिंह, एडीएम सिटी सत्यम मिश्र को निर्देश दिया है कि अपनी टीमों को अलर्ट रखें। शिविरों से लोग जा रहे हैं। लेकिन बाढ़ आने की दशा में फिर कम समय में उन्हें यहां आने की जरूरत पड़ सकती है। ऐसे में सभी को अलर्ट रहने के निर्देश दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...