लखनऊ, जून 1 -- लखनऊ। उत्तर रेलवे, लखनऊ के डीआरएम ने ट्रांसपोर्ट नगर-उतरेठिया-आलमनगर-लखनऊ रेलखंड का निरीक्षण किया। उन्होंने फुटओवर ब्रिज (एफओबी), प्लेटफार्म, शौचालय आदि निर्माण कार्यों को देखा। यात्रियों की सुविधा के लिए निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। डीआरएम सुनील कुमार वर्मा ने मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ विंडो ट्रेलिंग करते हुए उक्त स्टेशनों का निरीक्षण किया। रेलखंड की संरक्षा व्यवस्था को परखा। उतरेठिया स्टेशन पर एफओबी, प्लेटफार्म, शौचालय, टिकट वितरण काउंटर, सर्कुलेटिंग एरिया, पैनल रूम, उद्घोषणा प्रणाली तथा सेकंड एंट्री की ओर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। ट्रांसपोर्ट नगर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं एवं अन्य विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। आलमनगर स्टेशन पर उन्होंने रेल कोच रेस्टोरेन्ट, सर्कुलेटिं...