गाजीपुर, सितम्बर 30 -- पतार, हिन्दुस्तान संवाद। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के उतरांव गांव में मंदिर के सीढ़ी की टाइल्स तोड़े जाने पर मंदिर की पुजारी ने गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उतरांव गांव के पूर्व तरफ गांव के बाहर बने दुर्गा मंदिर के पश्चिमी द्वार पर बने सीढ़ी में लगी हुई टाइल्स को किसी ने तोड़ दिया। मंदिर के पुजारी लल्लन सुबह में जब मंदिर की सफाई करने गए तो देखा कि सीढ़ी की टाइल्स को तोड़ दिया गया है। नाराज पुजारी ने गांव के ही एक व्यक्ति को नामजद करते हुए करीमुद्दीनपुर थाने में तहरीर दी गई। जिस पर पुलिस ने व्यक्ति को थाने में बुलाकर पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...