गंगापार, सितम्बर 21 -- बीते 27 माह से उतरांव थाने में तैनात पंकज कुमार त्रिपाठी का तबादल वाराणसी में हो गया है। बड़ी संख्या में पहुंचे क्षेत्रीय लोगों ने नम आंखों से थानाध्यक्ष को विदाई दी। लोगों ने उन्हें मालाओं से लाद दिया। विदाई के दौरान पुलिसकर्मी सहित कई लोग भावुक भी हो उठे। स्थानीय लोगों ने कहा कि थानाध्यक्ष न सिर्फ पुलिसिंग की बल्कि अपने व्यवहार से लोगों के दिल में खास जगह बना ली। 27 महीने के अपने कार्यकाल में उन्होंने लोगों की मदद की। इस मौके पर उन्मुक्त त्रिपाठी, रामसेवक, कप्तान पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...