गंगापार, जून 11 -- सैदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। उतरांव थाना क्षेत्र के समोधीपुर गांव में भाजपा की सभा कराने को लेकर पड़ोसियों ने पिटाई कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्जकर विधिक कार्रवाई में जुटी है। क्षेत्र के समोधीपुर गांव निवासी ज्ञानचंद चौधरी को बीते मंगलवार को उनके पड़ोसियों ने लाठी डंडे से मारकर घायल कर दिया। जाते समय जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने हिंछलाल, कुलदीप, संदीप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...