गंगापार, जुलाई 2 -- आगामी त्योहार व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उतरांव पुलिस क्षेत्र में पैदल गश्त कर रही है। पैदल गश्त के दौरान पुलिस लोगो से मिल उनकी समस्याएं सुनकर निराकरण करने में लगी है। त्योहारों के दौरान, कानून व व्यवस्था बनाए रखने के लिए उतरांव पुलिस पैदल गश्त कर रही है। गश्त का उद्देश्य है कि लोग सुरक्षित महसूस करें और किसी भी अप्रिय घटना से बच सके। पुलिस सार्वजनिक स्थानों पर गश्त कर भीड़भाड़ वाली जगहों पर नजर रख रही है। अगुवाई कर रहे उतरांव थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...