गंगापार, अक्टूबर 13 -- उतरांव पुलिस ने अवैध पटाखों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की गई है। रविवार की रात्रि मुखबिर की सूचना पर उतरांव पुलिस ने सौरा गांव स्थित एक गोदाम में छापेमारी की कार्रवाई की। गोदाम में अवैध तरीके से आतिशबाजी/पटाखा के विक्रय के लिए भंडारण किया जा रहा था। गोदाम में दबिश के दौरान थाना क्षेत्र के सिठोली गांव निवासी आरोपी बबलू केसरवानी पुत्र हरिश्चन्द्र केसरवानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को गोदाम से 18 बोरी व कार्टून में रखा 188.100 किलोग्राम अवैध विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ है। गिरफ़्तार किए गए आरोपी ने बताया कि दीपावली को लेकर मेरे द्वारा अवैध पटाखे/आतिशबाजी सस्ते दाम पर खरीद कर भंडार किया जा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...