लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 1 -- खीरी कस्बे के मोहल्ला सैयद वाड़ा में पुलिया चौराहे पर खीरी पुलिस ने आई लव मोहम्मद लिखा बैनर उतरवा दिया है। आई लव मोहम्मद प्रकरण को लेकर बरेली में हुए बवाल के बाद से खीरी पुलिस काफी सक्रिय दिख रही है। इस मामले में पुलिस कई लोगों से पूछ ताछ कर चुकी है। हालांकि यहां किसी प्रकार का प्रदर्शन आदि नहीं हुआ है। बावजूद इसके यहां पुलिस काफी सतर्क है।यहां हालात सामान्य हैं। एसओ निराला तिवारी ने बताया कि बाजार में एक व्यक्ति ने पोस्टर लगाया था। उसे जाकर उतरवा दिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी तरह की अशांति फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...