लखनऊ, सितम्बर 12 -- हरदोई से आ रही कैसरबाग डिपो की बस में सवार रुचिखंड निवासी शुभाजीत मुखर्जी रैक में रखा अपना बैग उतारने की तैयारी कर रहे थे। शुभाजीत के मुताबिक उन्हें दुबग्गा चौराहे पर उतरना था। पुल से कुछ किमी दूर दुबग्गा चौराहा बचा था। इंदिरानगर के रहने वाले राकेश सहयात्री से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस बीच एकाएक तेज धमाका हुआ। बस में बैठी सवारियां चीख-पुकार करने लगीं। बस ने दो से तीन बाइकों में टक्कर मारी। इसके बाद वह गुलाटी खाते हुए नीचे गिरने लगी। एकाएक सभी सवारियां एक-दूसरे के ऊपर आ गईं। बस के अंदर चीख-पुकार और चीत्कारें सुनाई दे रही थीं। पलटने से पहले परिचालक कूदा बस का परिचालक मोहम्मद रेहान गेट के पास अगली सीट पर बैठा था। बस जैसे ही अनियंत्रित हुई वह कूद गया। परिचालक सुरक्षित है। वह बच गया, जबकि बस चालक अनिल हादसे में...