बिहारशरीफ, अप्रैल 28 -- उतरनावां गांव से 12 साल का बच्चा गायब बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। रहुई थाना क्षेत्र के उतरनावां गांव से रविवार को एक 12 साल का बच्चा गायब हो गया। परिजन किसी अनहोनी होने की आशंका जता रहे हैं। चचेरे भाई सुभाष रविदास ने बताया कि योगेन्द्र दास के 12 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार घर से अचानक गायब हो गया। काफी खोजबीन के बाद बच्चे का पता नहीं चला तो थाने में सूचना दी गयी है। को सूचना दी गयी है। थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि बच्चे की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...