पिथौरागढ़, दिसम्बर 2 -- बेरीनाग। उडियारी गांव निवासी सूरज महरा भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बन गए है। केरल के कन्नूर में तीन वर्ष प्रशिक्षण के बाद हुए पासिंग आउट परेड में उन्हें परेड कमांडर व बेस्ट स्टूडेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पासिंग आउट परेड में सूरज के पिता पूर्व सैनिक नारायण सिंह महरा व माता विमला देवी भी मौजूद रहे। सूरज ने अपनी बारहवीं तक की पढ़ाई हिमालया इंटर कालेज चौकोड़ी से पूरी की है। उन्हें बचपन में कॉलेज के संरक्षक चन्द्र सिंह कार्की व देवबाला बिष्ट ने एनडीए में जाने की प्ररेणा दी। जिसके बाद उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और हिमालया इंटर कालेज चौकोड़ी के शिक्षकों को दिया है। सब लेफ्टिनेंट बनने पर केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, विधायक ...