बांदा, जून 22 -- बांदा। संवाददाता मटौंध थाना पुलिस ने उड़ीसा से लाए 12.64 किलोग्राम गांजा के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। दोनों को पुलिस ने भूरागढ़ पुल के पास से पकड़ा। गांजा बांदा और आसपास के जनपदों में बिक्री करते थे। एक आरोपित जनपद हमीरपुर के बिंवार थानाक्षेत्र के हिमौली का आफाक अहमद उर्फ पल्हड पुत्र हयाद अहमद और दूसरा इसी थानाक्षेत्र के रतौली गांव का तेजपाल अहिरवार पुत्र गरीबा अहिरवार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...