गया, मई 29 -- उड़ीसा से आए दंपती ने बच्चे को लिया गोद गया जी, प्रधान संवाददाता उड़ीसा से आए दंपती ने दत्तक प्रक्रिया के तहय गया जी से एक बच्चे को गोद लिया। गुरुवार को डीएम डॉ. त्यागराजन ने राउरकेला एनआईटी कैंपस में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर को बच्चे को सौंपा। इस मौके पर बाल संरक्षण इकाई के पदाधिकारी, विशेष दत्तक ग्रहण संस्थान के समन्वयक उपस्थित रहे। मौके पर डीएम ने कहा कि गोद ग्रहण न केवल बच्चों के लिए एक नए जीवन की शुरुआत है। बल्कि, समाज के लिए एक प्रेरणा भी है। हर बच्चे को प्यार, सुरक्षा और एक स्थायी परिवार मिलना चाहिए। डीएम ने दंपती को शुभकामनाएं दीं। और बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...