गंगापार, नवम्बर 26 -- एलडीसी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में उड़ान 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन संजय गुप्ता, वाइस चेयरमैन सुयश गुप्ता, निदेशक एसके पोरवाल और कोऑर्डिनेटर टीएन सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर 42 इंटर कॉलेज के 1205 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा प्रदर्शन किया। संस्था के अध्यक्ष ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में निहित प्रतिभाओं को मंच देना और सांस्कृतिक परिचय को मजबूत करना है। कार्यक्रम में क्विज, मॉडल मेंकिंग, स्पोर्ट्स, डांस और संगीत प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। बेस्ट मॉडल में प्रथम पुरस्कार हिमा गुप्ता ईश्वर सरन बालिका इंटर कॉलेज तथा आदित्य राज मिश्रा एलडीसी को द्वितीय पुरस्कार मिला। नॉन-वर्किंग मॉडल में प्रथम पुरस्कार कार्तिकेय और अंशुमान ...