देहरादून, दिसम्बर 19 -- देहरादून। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी रचनात्मक प्रतिभा को पहचान दिलाने के उद्देश्य से उत्तराखंड वर्चुअल बाजार (यूवीबी) की ओर से 'यूवीबी उड़ान फेस्ट-अध्याय-1' का आयोजन 20 और 21 दिसंबर को देहरादून स्थित लीची बाग में होगा। शुक्रवार को प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में आयोजक रिचा कर्णवाल ने बताया कि दो दिवसीय महोत्सव राज्य की महिला उद्यमियों, कारीगरों, कलाकारों और स्टार्टअप से जुड़ी महिलाओं को एक सशक्त मंच प्रदान करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...