लखनऊ, दिसम्बर 10 -- इंडिगों की उड़ानें लगातार रद हो रही हैं, इसका सीधा असर ट्रेनों पर पड़ रहा है। आलम है कि जिन्हें किसी भी सूरत में अपने काम पर लौटना है या जरूरी काम से जाना है, वह ट्रेनों में रिजर्वेशन न मिलने की सूरत में जनरल टिकट लेकर यात्रा करने को मजबूर हो रहे हैं, जिससे ट्रेनों में अत्याधिक भीड़ उमड़ रही है। जिसका असर महीनों पहले रिजर्वेशन करा कर यात्रा करने वालों पर पड़ रहा है। परिवार संग यात्रा करने वालों को तो जनरल की भीड़ के कारण अपनी ही सीट नहीं मिल रही। ट्रेन नंबर 15567 मोतीहारी-नई दिल्ली एक्सप्रेस में परिवार संग यात्रा करने वाले अजीत सिंह ने रेलवे के एक्स पर शिकायत की कि एस-4 में उनकी रिजर्व सीट 23 पर कुछ लड़कों ने कब्जा कर रखा है। सीट नहीं छोड़ रहे हैं। वह परिवार संग हैं, ऐसे में सीट न मिलने से परेशानी हो रही है। ट्रेन नंबर...