गाज़ियाबाद, दिसम्बर 16 -- ट्रांस हिंडन। हिंडन एयरपोर्ट की उड़ानें कोहरे की वजह से लगातार लेट हो रही हैं। सुबह जल्दी वाली उड़ानों को स्थायी रूप से स्थगित करने पर भी बाकी उड़ानें समय से नहीं चल पा रहीं। बेंगलुरू को जाने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान मंगलवार को करीब 40 मिनट की देरी से उड़ी। वहीं किशनगढ़ से आने वाली और हिंडन से किशनगढ़ को जाने वाली उड़ानें भी डेढ़ घंटे लेट रहीं। स्टार एयर की दोनों उड़ानें काफी देरी से उड़ीं, जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी हुई। हिंडन एयरपोर्ट प्राधिकरण के निदेश डॉ. चिलका महेश ने बताया कि दो उड़ानें लेट हुई थीं। बाकी सभी सुचारू रहीं। वहीं रोडवेज की बसें भी डेढ़ से दो घंटे तक की देरी से चल रही हैं। लंबी दूरी की बसों के यात्रियों को ज्यादा परेशानी हो रही है। इन बसों के देर से आने के चलते यहां से रवाना ...