सुपौल, अक्टूबर 10 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि प्रखंड के डहरिया पंचायत में गुरुवार की शाम लगभग 5 बजे एक उड़ने वाला सांप दिखने से वहां अफरा-तफरी मच गई है। स्टेट हाइवे 91पर खूंटी पंचायत में जाने वाली मार्ग के समीप दलित टोला के दोनो साइड सांप देखने को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सांप देखने में काफी आकर्षक लग रहा था। लोगों ने कहा कि वो सांप देखने में लोहे की छड़ की कलर की थी। इतना ही नहीं लगता था वो छड़ का ही टुकड़ा हैं । हालांकि, वे सांप लोगों की भीड़ देखकर अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा था। जिसको लेकर वो डर से एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर उड़कर लोगों की नजर से बचने का प्रयास कर रहा था। लोगों ने बताया कि इसी दौरान उड़ने के दौरान वो सांप सड़क की साइड में गिर गया। इतने में उधर से गुजर रही एक बाइक सवार ने उनके मुंह को ही रौंद दिया। घटना को लेकर लोगों न...