नई दिल्ली, जुलाई 21 -- विमान सेवाओं में शिकायतों का बढ़ना बहुत अफसोस और चिंता की बात है। विमान संबंधी एक शिकायत थमती नहीं कि दूसरी शिकायतों का अंबार लगने लगता है। सोमवार को कोच्चि से आ रहा विमान जब मुंबई में उतरा, तो रनवे से भटक गया और उसके तीन टायर फट गए। विमान का इंजन भी क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, यह अच्छी बात रही कि यात्री और चालक दल पूरी तरह सुरक्षित रहे। फिर भी यह पड़ताल का विषय है कि विमान के टायर को कैसे बचाया जा सकता है? क्या यह दुर्घटना केवल बारिश या रनवे पर ज्यादा पानी की वजह से हुई? किसी विमान के उतरते समय रनवे से बाहर चले जाने के पीछे क्या कार्य-कारण हैं? ऐसे ही अनेक तरह के सवाल लोगों के मन में उमड़ रहे हैं। अहमदाबाद में हुए विमान हादसे को लोग भूल नहीं पा रहे हैं। अगर छोटे हादसों या दुर्घटनाओं का सिलसिला नहीं थमेगा, तो लोग ह...