फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 5 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। आठ मोहर्रम को शहर में कई जगह से अलम जुलूस निकाले गए। इमाम हुसैन के शैदाइयों ने मातम करते हुए हजरत अब्बास को याद किया। फतेहगढ़ में शिया मुसलमानों ने सीनाजनी कर जोरदार मातम किया। बीबीगंज से फूलों का अलम उठाया गया। मदारबाड़ी से अलम उठाया गया। शुक्रवार को फतेहगढ़ के मछली टोला से मुनव्वर अब्बास के इमामबाड़े से अलम जुलूस निकाला गया। अलम जुलूस में आजादारों ने कर्बला के शहीदों को याद करते हुए मातम किया। अलम जुलूस मछली टोला से कोतवाली चौराहा होते हुए तलैयालेन इमामबाड़े पर पहुंचकर समाप्त हो गया। बीबीगंज मोहल्ले से फूलों का अलम उठाया गया। अलम जुलूस में सैकड़ों इमाम हुसैन के शैदाइयों ने इमाम हुसैन की सदायें बुलंद की। अलम जुलूस मुख्य मार्ग से तिकोना पहुंचकर समाप्त हो गया। मदारबाड़ी मोहल्ले से अलम जुल...