लखीमपुरखीरी, जून 20 -- क्षेत्र के ग्राम बांसगांव में दुर्गा माता मन्दिर पर सात दिवसीय विष्णु महायज्ञ व संत सम्मेलन में भक्तों ने हवन कुंड में आहुतियां डाली और तमाम श्रद्धालुओं यज्ञशाला की परिक्रमा कर पुण्य लाभ लिया। बांसगांव में महंत फलाहारी जी महाराज द्वारा आयोजन किया जा रहा है। यज्ञ वैदिक मंडल के यज्ञाचार्य विवेक शास्त्री, प्रवेश त्रिवेदी, अभिषेक शुक्ला, विनय मिश्र, शशांक बाजपेई द्वारा हवन किया जा रहा है। छठे दिन के गांव व आस-पास पास के श्रद्धालुओं ने यज्ञ की परिक्रमा कर पुण्य लाभ लिया। इस दौरान श्री धाम वृंदावन से पधारे अचंभ नाथ लीला के कलाकारो ने सुदर सुदर सजीव झांकियों को प्रस्तुत किया। वही नैमिष धाम से पधारे कथा व्यास पंडित, सुदीप शुक्ला जी महाराज व महिला कथा व्यास साध्वी दुर्गा रमा किशोरी ने भगवान राम के द्वारा धनुष भंग कर सीता स्व...