आगरा, जुलाई 6 -- थाना फतेहाबाद क्षेत्र में रविवार सुबह उटंगन नदी में नहाने के दौरान डूबने से युवक की मौत हो गई। उसके भतीजे व रिश्तेदार को मछुआरों ने बचा लिया। फतेहाबाद कस्बे के मोहल्ला जाटवान कलां निवासी मोनू (25 वर्ष) पुत्र लखमीचंद, उसका भतीजा मनीष (17 वर्ष) पुत्र बॉबी और रिश्ते के मामा लाखन सिंह (26 वर्ष) पुत्र कालीचरन रविवार को बाइक से सिलावली में सरकारी टंकियों पर मजदूरी करने आए थे। सिलावली गांव पहुंचने से पहले तीनों रिहावली गांव के पास उटंगन नदी पर नहाने पहुंच गए। नहाते समय मोनू अचानक गहरे पानी में डूबने लगा। मनीष व लाखन ने बचाने का प्रयास किया गया लेकिन वो भी डूबने लगे। मौके पर मौजूद मछुआरों ने तत्परता दिखाते हुए जाल फेंककर मनीष व लाखन को नदी से बाहर निकाल लिया। लेकिन मोनू का कुछ पता नहीं चल सका। मौके पर उपजिलाधिकारी फतेहाबाद अभय सि...