आगरा, जुलाई 20 -- उटंगन नदी में उफान जारी है। वहां राजस्थान के आंगई बांध से पानी छोड़ा गया है। पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के गांव अरनौटा, शाहपुर खालसा, टोड़ा, सेरव, बसई गुजर, मनौना, सेहा के कछार की फसलों में पानी भर गया है। फतेहाबाद व टोडा गांव के बीच पुलिया (रपटा) के ऊपर से पानी बहने से संपर्क कट गया है। नदी में उफान के चलते ग्रामीण चिंतित हैं वहीं गांव के बच्चे नदी के पानी में रविवार को नहाते दिखे। इसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। लापरवाही के चलते बच्चों की जान भी जा सकती है।पुलिस सुरक्षा इस ओर देख नहीं रहा है। जिला प्रशासन द्वारा तटवर्ती इलाकों के गांवों में अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...