बदायूं, सितम्बर 19 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के तहत नगर मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में 43 भाजपाइयों ने रक्तदान किया। केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कहा, एक यूनिट ब्लड से किसी भी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान से बड़ा कोई और दान नहीं हो सकता। रक्तदान करने वालों में संदीप सक्सेना, देवेश गुलाटी, नगर मंडल अध्यक्ष सचिन अग्रवाल, रजत गुप्ता, रोहन शर्मा, प्रेमपाल कश्यप, गोविंद सपरा, जमीर अहमद, पवन वार्ष्णेय, किशन चंद शर्मा सहित 43 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर एमओआईसी सर्वेश कुमार के साथ बदायूं की ब्लड यूनिट टीम मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...