बदायूं, फरवरी 17 -- नगर के मुख्य बाजार में फुटपाथों पर अतिक्रमण कर लगाई गई अस्थाई दुकान से शहर में यातायात प्रभावित होता है। रविवार को टीएसआई सुरेश कुमार त्यागी ने पुलिस टीम के साथ बाजार से फूटपाथ से दुकानदारों को खदेड़ दिया। जिससे अतिक्रमणकारियो मे हड़कंप मच गया। वहीं दोबार फुटपाथों पर अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी। बाजार की सड़क के फुटपाथ खाली होने से सड़क चौड़ी दिखने लगी। टीएसआई ने बताया कि नगर के बाजार में अतिक्रमण सबसे बड़ी समस्या है। जिससे बाजार में यातायात प्रभावित होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...