बदायूं, नवम्बर 3 -- उझानी, संवाददाता। पंचकल्याणक के प्रथम दिवस तीर्थंकर भगवान के गर्भ कल्याणक के रूप में मनाया गया। सुबह नगर के दिगम्बर जैन मंदिर से भगवान की अभिषेक, पूजा के बाद घट यात्रा का शुभारंभ हुआ। घट यात्रा में तीन रथों पर सौधर्म इंद्र के रूप में जयदीप जैन, धनपति कुबेर के रूप में अनूप जैन एवं यज्ञनायक के रूप में अशोक जैन भगवान की प्रतिमा को लेकर रथ पर सवार हुए। घट यात्रा में ऊंट की सवारी आर्जव जैन एवं सम्यक जैन भगवान के पुत्र भरत, बाहुबली के रूप में की। टीकमगढ़ के पार्श्वनाथ दिव्य घोष ने सभी साधर्मी बंधुओं को अपनी धुन पर जमकर नृत्य कराया। घट यात्रा जैन मंदिर से शुभारंभ रंभ होकर पंच कल्याणक महोत्सव के कार्यक्रम स्थल कृष्ण प्रभा वेंकट हाल पर विसर्जित हुई। आचार्य वसुनंदी महाराज द्वारा पूजा अर्चना का शुभारंभ मंगल आशीर्वाद द्वारा किया ग...