बदायूं, दिसम्बर 11 -- उझानी। नगर के बहादुरगंज मोहल्ला निवासी सगीर पुत्र कदीर के मकान का ताला तोड़कर जाल अंदर बंद चार बकरी चोरी हो गई। पीड़ित ने पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित कबीर ने बताया बहादुरगंज मोहल्ले में मानपुर रोड पर उसका मकान है। जिसमें बने जाल में रात को बकरी बंद कर देता है। वह पास ही दूसरे मकान में परिवार के साथ रहता है। बीती रात चोरों ने मकान के गेट का ताला तोड़कर जाल खोलकर एक बकरा और तीन बकरी चोरी कर ली। जिनकी कीमत एक लाख के करीब है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...