बदायूं, जुलाई 18 -- बीती रात लकड़ी के खंभे के सहारे चढ़े चोर किराना की दुकान से हजारों का सामान चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित ने अज्ञात चोर के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। बुधवार की रात नगर के मोहल्ला श्री नारायणगंज के रहने वाले ओम प्रकाश शर्मा की बड़ा मालदेव मोड़ पर स्थित किराना की दुकान से चोर तीन पेटी कोल्ड ड्रिंक, बीड़ी, सिगरेट और गुटखे के हजारों रुपए मूल्य के पैकेट चोरी कर ले गए। सुबह जब ओम प्रकाश दुकान पहुंचे तो चोरी का पता चला। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर वापस लौट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...