बदायूं, नवम्बर 29 -- उझानी। नगर के विद्युत उपकेंद्र में मेंटीनेंस (रखरखाव) के चलते सुबह नौ से शाम छह तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता शिव शरण प्रताप ने बताया, 29 नवंबर शनिवार को उझानी के विद्युत उपकेंद्र पर मेंटीनेंस का कार्य किया जाएगा। इसके चलते विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से धैर्य बनाए रखने और सहयोग देने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...