बदायूं, अगस्त 9 -- महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के पूर्व क्रीड़ा अधिकारी सुभाष चंद्र मिनोचा की स्मृति के उपलक्ष्य में आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। जय हिंद क्लब उझानी और कासगंज इलेवन कासगंज के मध्य खेला गया। जिसे जय हिन्द क्लब उझानी ने एक गोल से कासगंज की टीम को हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। शुक्रवार को एमजीपी खेल मैदान पर आयोजित हुए फुटबॉल मैच का जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजन मेहंदीरत्ता एवं युवा नेता अमित प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। उझानी की टीम ने पहले हाफ में खेलते हुए कप्तान चांद मोहम्मद ने एक गोल दाग दिया। दूसरे हाफ में कासगंज की तरफ से जतिन ने एक गोल दागा। जवाब में खेल के अंतिम समय में उझानी पवन कुमार ने एक गोल दाग कर उझानी जय हिंद को विजय दिला दी। इकबाल अहमद रेफरी रहे। फुटबॉल मैच योगेश प्रताप सिंह, ...