हजारीबाग, जुलाई 11 -- केरेडारी प्रतिनिधि केरेडारी कोयला खनन परियोजना की ओर से बच्चों के लिए उज्ज्वल भविष्य योजना की शुरूआत की गई। उस बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए परियोजना प्रमुख के चंद्रशेखर ने कहा कि केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह बच्चों के उज्ज्वल कल का संकल्प है जो न केवल शैक्षणिक प्रगति, बल्कि उनके बौद्धिक, भावनात्मक, शारीरिक और सामाजिक विकास को भी समर्पित है। इस पहल के अंतर्गत करियर काउंसलिंग, नैतिक शिक्षा, मेंटरशिप, स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता के साथ-साथ डिजिटल लर्निंग और विज्ञान प्रयोग जैसे सत्रों का आयोजन जाएगा। इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में जिज्ञासा, आत्मविश्वास और एक सकारात्मक सोच का विकास होगा। इस उद्देश्य से उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसरिया में कक्षा दसवीं के उन विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि से सम्मानित...